सुमित गर्ग अग्रभारत,
घर – घर पहुंचेंगे अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत और पत्रक
खेरागढ़।कस्बा खेरागढ़ में श्री राम मंदिर ग्रह सम्पर्क अभियान के संबंध में समन्वय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे जिसमें प्रभु श्री राम में आस्था रखने वाले सभी भक्तगण,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी आनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए I
खेरागढ़ कस्बे के सैयां रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में श्री राम मंदिर ग्रह सम्पर्क अभियान के संबंध में समन्वय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मंचासीन सेवा भारती से बबिता पाठक, जिला संघचालक होतम सिकरवार, जितेंद्र कुमार जिला प्रचारक, हरियानन्द महाराज, प्रकाशानंद महाराज, सत्येंद्र भारद्वाज ने श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्य योजना साझा की।
राम जन्म भूमि अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत कलश खेरागढ़ में आने वाले हैं। आगे की योजना में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है, जिसके शुभ अवसर पर प्रत्येक परिवार में निमंत्रण देने की योजना है। पूरे अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उनके अनुषांगिक संगठन जैसे विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती, भाजपा इत्यादि सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है 22 जनवरी को भगवान श्री राम का मंदिर सभी भक्तों के लिए बनकर तैयार होकर खुलने जा रहा है । इस मंदिर के निर्माण हेतु सैकड़ो – हजारों कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन आहूत कर दिया । 22 जनवरी तक सभी कार्यकर्ता प्रत्येक घरों में अक्षत पहुंचा दें और सभी से उस दिन पूजा अर्चना करने का निवेदन करेंगे ।
जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 22 तारीख को होने वाले श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अयोध्या से आये अभिमंत्रित अक्षत सभी घरों में पत्रक और रामलला के चित्र के साथ अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में पहुंचने के लिए दिए जाएंगे। यह अभियान 1 से15 जनवरी तक सम्पूर्ण प्रांत में पूरे उत्साह के साथ चलाया जाएगा।
समन्वय सम्मेलन में सुधीर गर्ग चेयरमैन,भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री संगीता शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग, नगर मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग, पूर्व सभासद ममता गोयल,विनीता गोयल,अंजू,रेनू, शिखा,दीक्षा,नरेश त्यागी,सीताराम गोयल,यदुपति, महेश जिंदल,भरत वर्मा, योगेश वर्मा, राहुल वर्मा,विपिन सिंघल,विजय गर्ग, रजत जोशी, मनोज,रामकुमार, रिंकू आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।