सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़। आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के तत्वावधान में खेरागढ़ मंडी समिति खेल मैदान में क्रिकेट महाकुंभ का आगाज 10 जनवरी 2024 से शुरू होगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस मुकाबले में नगर पंचायत क्षेत्र की टीमें भाग लेंगी।
आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया कि इस मुकाबले में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिनमे 14 टीम सभी सभासदों की भाग ले रही है एवं 2 टीम सरकारी विभागों की सम्मिलित होंगी जिसमे बिजली विभाग,राजस्व विभाग,नगर पंचायत आदि के खिलाड़ी रहेंगे।खिलाड़ियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा।
साथ ही विजेता टीम को 21 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
सभी टीमें लगातार अभ्यास कर रही हैं।खिलाड़ियों व दर्शकों में इस क्रिकेट महाकुम्भ को लेकर इस कदर उत्साह और बेसब्री देखी जा रही है कि वह रोजाना खेल मैदान के कई चक्कर काटकर यहा चल रही तैयारियों को देख रहे हैं।