आगरा। संस्कृति मनीषी एवं ज्योतिषाचार्य डॉ चंदन लाल पाराशर के नाम पर बनाये मार्ग का आलोक नगर तिराहे पर लोकार्पण फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा किया गया ।इससे पूर्व बोर्ड का उद्घाटन एवं उनके चित्र का माल्यार्पण किया गया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के द्वारा श्रीगणेश किया गया।
राधाकिशन लवानियॉ पूर्व सांसद, विधायक प्रतिनिधि ने महापौर नवीन जैन का आभार व्यक्त किया गया कि उनके प्रयासों से मार्ग व मूर्ति का प्रस्ताव पारित हुआ ।
उन्होंने पूर्व आईएएस शशिकांत शर्मा का भी आभार व्यक्त किया गया किया गया।
इस मौके पर मुरारी लाल मित्तल विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के द्वारा श्रीगणेश किया गया।फतेहपुरिया, बी० डी ०अग्रवाल, दिनेश मित्तल डॉ हरिकिशन पाराशर , आरके पाराशर , मयंक लवानियॉ आदि लोग उपस्थिति थे ।