जैतपुर । रविवार को बटेश्वर पहुंचे इंग्लैंड के क्यूरिन-लेब्रा शिव मंदिर श्रंखला का आचमन कर बहती यमुना का नजारा देखकर प्रभावित हो गये। उन्होंने अपने गाइड सचिन के माध्यम से मंदिर के उप प्रबंधक विक्की तोमर, पुजारी राकेश वाजपेयी से शिव मंदिर श्रंखला के इतिहास और आस्था के बारे में जाना। दोनों इस कदर प्रभावित हुए कि ब्रह्मलाल जी मंदिर में घंटे बजाए और प्रसाद अपने साथ ले गये
Advertisements