दबंगों ने मिष्ठान की दुकान में की जमकर तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

क्रिकेट मैच में हुए विवाद को लेकर दबंगों ने की तोड़फोड़ पुलिस जांच में जुटी

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा चौराहे पर स्थित मिष्ठान की दुकान में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर दी जिससे दुकान में हजारों का भारी नुकसान हुआ है। तोड़फोड़ करने वाले लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराकर शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रवि परिहार पुत्र रघुनंदन सिंह निवासी अरनोटा गांव थाना बसई अरेला की अरनोटा चौराहे पर परिहार मिष्ठान भंडार के नाम से मिष्ठान की बड़ी दुकान है। आरोप है कि रविवार को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान छोटे भाई से गांव के ही युवकों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह घर चला आया। दुकानदार रवि का कहना है कि वह बाजार में सामान खरीदने गया था कि तभी शाम करीब 3:00 बजे गांव के ही दबंग रणधीर पुत्र बाचाराम, अंशुल, रोहन, आर्यन पुत्रगण रणधीर, मोहित, शिवा पुत्रगण करुआ
दुकान पर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मिठाई की दुकान में घुसकर छोटे भाई छोना से गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर दुकान में लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर दी पूरी दुकान के काउंटर तोड़ दिए मिठाइयों एवं सामान को तहस नहसकर हजारों का नुकसान कर दिया। दबंगों ने दुकान में काफी देर तक तांडव मचाया जिसे देखकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए जिसे देखकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। दुकान में दबंगों के द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जिसमें लाठी-डंडों से दुकान को तोड़ते हुए युवक दिखाई दे रहे थे।सूचना पर दुकानदार रवि मौके पर पहुंचे और दुकान को तहस-नहस टूटा हुआ पड़ा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दुकानदार के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार पाल का कहना है कि मिष्ठान की दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला संज्ञान में आया। पीड़ित दुकानदार रवि की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

See also  चित्राहाट पुलिस ने हेलो गैंग के 5 सदस्यों की चल-अचल संपत्ति कुर्क की
See also  Agra News : पेयजल समस्या के चलते ब्लॉक कार्यालय पर की गई तालाबंदी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment