एटा: पोस्ट ऑफिस में दंगल, पोस्टमास्टर ने उप पोस्टमास्टर को ठोका, 2 घंटे सेवाएं बाधित

Pradeep Yadav
2 Min Read
एटा: पोस्ट ऑफिस में दंगल, पोस्टमास्टर ने उप पोस्टमास्टर को ठोका, 2 घंटे सेवाएं बाधित

एटा, उत्तर प्रदेश। एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र स्थित कस्बा मारहरा के उप डाकघर में आज (मंगलवार, 20 मई, 2025) उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डाकघर के पोस्ट मास्टर और उप पोस्ट मास्टर के बीच हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इस विवाद के चलते करीब दो घंटे तक डाकघर का कामकाज पूरी तरह ठप रहा, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 11:45 बजे की है। डाकघर में कार्यरत पोस्ट मास्टर नहींम वरनी और उप पोस्ट मास्टर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में पोस्ट मास्टर ने उप पोस्ट मास्टर को थप्पड़ मार दिया, जिससे उनका चश्मा भी टूट गया।

See also  UP Nikay Chunav : पूरा यूपी योगी मय, लहराया भगवा

मारपीट की यह घटना जैसे ही डाकघर के बाहर पहुंची, उप पोस्ट मास्टर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव तुरंत थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी। कुछ ही देर बाद, वह अपने परिजनों के साथ डाकघर लौटे, जहां उनके परिजनों ने पोस्ट मास्टर नहींम वरनी के साथ हाथापाई कर दी।

डाकघर में इस घटना के चलते लेन-देन, रजिस्ट्री और अन्य ज़रूरी सेवाएं करीब दो घंटे तक बाधित रहीं, जिससे दूर-दराज से आए उपभोक्ता परेशान होते रहे। लोगों ने डाकघर प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जो अपनी व्यक्तिगत लड़ाई के चलते सरकारी कामकाज बाधित कर रहे हैं।

See also  Mainpuri News: पुरानी रंजिश में रिटायर्ड होमगार्ड के घर हमला, पुत्र गंभीर घायल, तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस द्वारा जल्द ही उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read : झाँसी: खाकी का मानवीय चेहरा! पुलिसकर्मी ने रक्तदान कर बचाई अनजान महिला की जान

Also Read: इटावा एआरटीओ कार्यालय पर प्रशासन का छापा: दलालों में हड़कंप, अवैध बस्ते जब्त, 5 संदिग्ध हिरासत में

Also Read: गर्मी में नहीं फूटेगा बजट! अब पाएं ₹499 में शानदार पोर्टेबल कूलर, तुरंत करें ऑर्डर

 

See also  Mainpuri News: पुरानी रंजिश में रिटायर्ड होमगार्ड के घर हमला, पुत्र गंभीर घायल, तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement