फतेहाबाद मे 1650रुपये बिक रही थी डीएपी खाद ,सूचना पर पहुंचे एसडीएम और जिला कृषि अधिकारी
1350रुपये मे किसानों को वितरण कराई किसानों को डीएपी
बाजार में खाद बिक्रेताओं मे मचा हडकंप, गिरे शटर
फतेहाबाद । फतेहाबाद मे 1650 से 1800रुपये प्रति बैग डीएपी खाद की बिक्री किसानों को की जा रही थी।जानकारी होने पर एसडीएम और जिला कृषि अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर दुकानों पर 1350रुपये प्रति बैग किसानों को डीएपी खाद मुहैया कराई गई।इस कार्यवाही से खाद बिक्रेताओं मे हडकंप मच गया।धडाधड शटर गिरने लगे।चार खाद की दुकानों पर डीएपी खाद का स्टाक मिलने पर किसानों को खाद का वितरण के कराया गया।
मंगलवार को दोपहर सवा बजे एसडीएम जे.पी.पांडेय, जिला कृषि अधिकारी विनोद सिंह फतेहाबाद के बाह रोड पर एक खाद की दुकान पर पहुंचे।जहां 1650 रुपये डीएपी खाद की बिक्री की जा रही थी।अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त करने पर लोग मौन रहने के कारण दोनों अधिकारियों ने 1350रुपये की दर से डीएपी खाद का वितरण कराया गया।किसानों की भीड अधिक होने के कारण पुलिस को बुलाना पड़ा।इसके बाद पुरानी गल्ला मंडी मे एक दुकान पर आठ बैग डीएपी खाद थी।जिसे लाइन लगवा कर तुरंत वितरण कराया गया।इसके बाद टीम शमसाबाद रोड पर पहुंची जहां एक दुकान पर 20बैग दूसरी पर 100बैग मिले।जहां किसानों को वितरण कराया गया।
जिला कृषि अधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि बाह रोड स्थित खाद बिक्रेता को नोटिस जारी करते हुए खाद की सप्लाई बंद कराई जायेगी।इसके बाद जांच में किसानों के ब्यान लिये जायेंगे।अगर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिये जाने की पुष्टि होने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी।