तरह मोरी राजकीय उद्यान में पेड़ से लटका मिला शव

Jagannath Prasad
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी । सोमवार सांय जयपुर हाईवे पर स्थित तेरहा मोरी राजकीय उद्यान में सड़क से कुछ ही दूर झाड़ियां में आवला के पेड़ से एक शव लटका होने की सूचना से हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोमवार सांय तेरहामोरी राजकीय उद्यान में पेड़ से शव लटका होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे ।शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है । शव के गले में रस्सी का फंदा पड़ा हुआ था और पेड़ से लटका हुआ था।

See also  दिव्यांगों को मिले रिक्शा और ट्राईसाइकिल- विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया वितरण

पुलिस द्वारा शव को पेड़ से उतरवाकर शिनाख्त के प्रयास किए गए मगर समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर पर सफेद शर्ट एवं काली पैंट है । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

See also  महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर बैन, एंट्री गेट पर होगी सख्त चेकिंग
Share This Article
Leave a comment