ए पी इंटर कॉलेज से 90% अंक प्राप्त किए छात्र ने
पिता ने खेतों में काम कर पढ़ाया था बेटे को, स्कूल टॉप कर दीपक पुरी ने किया पिता का नाम रोशन
आगरा-माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। जिसमे आगरा जिले के दीपक पुरी ने अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज शमशाबाद से इंटरमीडिएट में 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है।
विद्यालय टॉप कर बेटे ने पिता कल्यानपुरी के साथ साथ गांव का नाम रोशन किया है।
दरअसल आपको बता दें दीपक पुरी एक गरीब किसान का बेटा है जोकि अपने माता पिता के साथ खेतों के काम में भी हाथ बटाता था। दीपक शाला (थाना शंकरद्वारीका) का निवासी है।
दीपक पुरी ने 12वीं की परीक्षा में 90 % अंक प्राप्त कर अपने समाज एवं विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है बोर्ड का नतीजा आते ही दीपक के घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया।
वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रूपेश कुमार ने इस खुशी के मौके पर दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया पढ़ाई में दीपक बहुत अच्छा लड़का था