आगरा: आगरा के सबसे बड़े वक़्फ़ करबला कब्रिस्तान की भूमि पर माया और उसके पुत्रों द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों की मदद से बनाए गए अवैध मंदिर/समाधि के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने इस संबंध में 5 मई, 2025 को जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज कराई थीं।
मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने इस गंभीर प्रकरण में थाना प्रभारी न्यू आगरा, राजस्व विभाग तहसील सदर आगरा, नगर आयुक्त नगर निगम आगरा और वीसी आगरा विकास प्राधिकरण आगरा को भी शिकायतें भेजी हैं। इसके साथ ही, उन्होंने व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से सभी उच्च अधिकारियों को इस अवैध निर्माण से अवगत करा दिया, जिस पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया है।
आज, 6 मई, 2025 को मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने जिला मुख्यालय आगरा में दिवस अधिकारी, कृत जिलाधिकारी आगरा को शांतिपूर्ण तरीके से एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा और उन्हें पूरे मामले से दोबारा अवगत कराया। उन्होंने अवैध मंदिर/समाधि को तत्काल 24 घंटे के भीतर हटाने और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कड़ी मांग की।
दिवस अधिकारी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध मंदिर/समाधि और अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस घटना को लेकर मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने मुस्लिम समाज से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।