आगरा। आगरा में अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर बिजली कर्मियों ने 72 घंटों की हड़ताल के साथ कार्य बहिष्कार कर दिया है|इस दौरान न तो उपभोक्ताओं के बिल जमा होंगे न ही किसी प्रकार का फॉल्ट संबंधी कार्य होगा |उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में ऊर्जा मंत्री पर वादाखिलाफी और लंबित मांगों को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम (डीवीवीएनएल) में कर्मचारियों का 72 घंटों का कार्य बहिष्कार किया है ।
शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन हड़ताल रहेगी। इस कारण न तो बिजली बिल जमा होंगे और न ही आपूर्ति बाधित होने पर फॉल्ट की मरम्मत होगी। धरना प्रदर्शन पर हजारों विद्युत कर्मचारी और अधिकारी डटे हुए हैं। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए पूरी तरह मुखर हो चुके हैं।
धरना प्रदर्शन पर सलमान अजहर , देवेंद्र सिंह,ब्रजेश राजपूत,सुनील शर्मा,हितेंद्र सिसोदिया, गगन गुप्ता, विक्रम सिंह, रोहिताश सिंह, राकेश डागुर, महेश कुमार, शशिकांत सिंह, अनूप उपाध्याय, विपिन शर्मा, अनिल कुमार, रामअवतार शुक्ला, देवेंद्र यादव, जयपाल सिंह, विनय सिंह, महेश प्रभाकर, आशीष कुमार, भूपेंद्र सिंह, दिनेश वर्मा, नितेश कुमार, शिवांशु तिवारी, एसएल अग्निहोत्री, रामप्रकाश, पंकज गोयल, अभय चौबे आदि थे।