डिप्टी सीएम बोले– स्वास्थ्य में आगरा नंबर वन बनेगा, अफसरों ने दिखाई ऑल इज वेल रिपोर्ट
अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर चुप्पी साध गए बृजेश पाठक, अधिकारियों ने दी सब अच्छा है रिपोर्ट
जिला अस्पताल के निरीक्षण में बोली सरकार की बुलंद बातें, जमीनी सवालों से बचते दिखे डिप्टी सीएम
आगरा। समय करीब 2:45, लोकेशन जिला अस्पताल आगरा। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचते हैं और बगैर समय गवाएं सीधे जिला अस्पताल में निरीक्षण शुरू हो जाता है, इधर उधर देखने के बाद ही उन्हें अव्यवस्थाएं दिखाई देती हैं तो उस पर प्रमुख अधीक्षक को लताड़ा जाता है उनसे सवाल पूछे जाते हैं। उसके बाद डिप्टी सीएम की एंट्री ईडी में होती है, यहां पर डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक यहां पर भर्ती मरीज से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेते हैं। करीब 7/8 मरीज से बात करने के बाद डिप्टी सीएम समीक्षा बैठक करने के लिए जिला अस्पताल के तृतीय फ्लोर पर पहुंचते हैं, यहां पर बंद कमरे में समीक्षा बैठक होती है। यहां पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ, सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र अरोड़ा, एवं स्वास्थ्य विभाग के तमाम जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वैश्विक पर्यटन नगरी आगरा को स्वास्थ्य मामलों में नंबर एक पर पहुंचाना है, हम आगरा को नंबर एक पर पहुंचा कर रहेंगे। आगरा में स्वास्थ्य विभाग सही दिशा में चल रहा है, जिला अस्पताल में मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो कमियां रह गई है उनको दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह कहना था उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एक समय था जब हर तरफ अपराध का बोलबाला था, गुंडागर्दी का माहौल हुआ करता था लेकिन आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सब कुछ सही दिशा में चल रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रचुर संख्या में दवाइयां उपलब्ध हैं, अगर दवाइयों की कमी नहीं होगी ऐसे निर्देश सीएमओ आगरा को दे दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में अधिक से अधिक सर्जरी हो सकें इसके भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं जो भी मरीज अस्पताल में पहुंचता है उसको हर हाल में संतुष्ट करने के बाद ही वापस भेजना है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसके सफल आयोजन हेतु दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस सेवा पखवाड़ा के दौरान हेल्थ कैंप एवं ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा। यह दोनों कैंप वृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निरीक्षण किए जाने के दौरान जिला अस्पताल की जमीनी हकीकत सामने नहीं आ सकी, यह निरीक्षण सिर्फ खानापूर्ति ही दिखाई दिया। यहां बताना आवश्यक हो जाता है कि डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया था। यही नहीं एसीपी सदर द्वारा भी मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की गई। मीडिया को करीब आधा घंटे तक बंधक बनाए रखा गया, एसीपी सदर हेमंत कुमार से कई बार मीडिया कर्मियों के साथ विवाद हुआ। एसीपी मीडिया कर्मियों को आंखें दिखाते हुए नज़र आए।
निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को बेहतर इलाज एवं मरीजों को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। बाहर से दवाइयां लिखे जाने और ऑक्सीजन प्लांट बंद होने की शिकायतों पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही।
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए सपा पर चुटकी भी ली, उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान गुंडा-माफिया, लफंगई और बदमाशी आम बात थी। आगरा की सड़कों पर चौथ वसूली होती थी और पूरा माहौल अराजकता का अड्डा बन गया था। जबकि, भाजपा सरकार में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।