जयपुर/बाड़मेर/जैसलमेर: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद, सीमा पर तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। रविवार सुबह राजस्थान के बाड़मेर जिले के भुराटिया गांव में संदिग्ध रूप से चार धमाकों की आवाज सुनाई दी। यह गांव महत्वपूर्ण उत्तरलाई एयरबेस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर स्थानीय पुलिस और सेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटनास्थल से एक धातु का टुकड़ा बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया। इसी दौरान, रविवार सुबह ही जैसलमेर जिले के पोहड़ा गांव में भी एक जंग लगा हुआ हैंड ग्रेनेड का टुकड़ा मिला, जिसे सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इन घटनाओं के साथ ही, श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली इलाके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी का झंडा बरामद हुआ है। झंडे पर क्रिकेट बैट का निशान और चांद-तारा बना हुआ है, साथ ही उर्दू में कुछ शब्द भी लिखे हैं। पुलिस ने इस झंडे को भी अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।
शनिवार देर रात को जैसलमेर, बाड़मेर, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के कई सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध ड्रोन भी देखे गए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक मार गिराया। इन लगातार हो रही संदिग्ध गतिविधियों और धमाकों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना दिया है, जबकि संघर्ष विराम के बावजूद सीमा पर तनाव बरकरार है।