खेरागढ़ पहुची विकिसित भारत संकल्प यात्रा,मेले का हुआ आयोजन

Sumit Garg
3 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत,

सरकार की योजनाओं की गिनाई उपलब्धियां

मकान का दर्द उसे पता है जिसके सर पर छत नहीं है-जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह

खेरागढ़: विकिसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी बुधवार को आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ पँहुची।भाजपा जिला अध्यक्ष,खेरागढ़ चेयरमैन सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया।इस अवसर मेले का आयोजन किया गया।
विकिसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी जब कस्बे के अग्रवाल भवन पहुची तो भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह व नगर पंचायत चैयरमेन सुधीर गर्ग उर्फ गुड्डू ने गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गयी ।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागतगान व राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी के लोकप्रिय गीत पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

See also  वाह री टोरेंट: पार्क की जमीन पर अवैध कब्जे से क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर असर, मुख्यमंत्री से की गुहार


इस अवसर पर आयोजित मेले में समाज कल्याण विभाग,जिलाआपूर्ति विभाग,विद्युत विभाग,स्वास्थ्य विभाग,प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि सहित स्थानीय बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी समस्या लेकर पहुचे फरियादियो की समस्या का समाधान कराया।सभी चयनित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड,गैस चूल्हा सिलेंडर व प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौपी ।
जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष ने कहा मोदी जी ने गरीबों को 4 करोड़ से अधिक आवास दिए।मकान का दर्द उसे पता है जिसके सर पर छत नहीं है।मोदी ने जनधन खाते की शुरूआत कर 1करोड़ 51 लाख खाते खोले गए,शौचालय निर्माण हेतु धनराशि दी गयी।माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनाये संचालित की गई। पी०एम० किसान योजना देकर किसानो का सम्मान बढाया है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढाया गया है तो वहीं आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है।

See also  खेरागढ़: आनंद पब्लिक स्कूल में हुआ साइंस एग्जीबिशन इवेंट कार्निवल का आयोजन


आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ चैयरमैन ने मेले में पहुचे नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में मेले के आयोजन का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड,राशनकार्ड,पैंशन, प्रधानमंत्री आवास,उज्ज्वला योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का है इस कार्य के लिये अध्यक्ष होने के नाते प्रतिबद्ध हूँ। कार्यक्रम में समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं।


विकिसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करने वालो में खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,मेघराज सोलंकी,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग, जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत,मण्डल अध्यक्ष मोहन गोयल,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग,लक्ष्मी गर्ग,पूर्व सभासद ममता गोयल,महेश गर्ग,दानवीर परमार,कपिल जिंदल,रामअवतार मंगल,दशरथ सिंह राजपूत,नगर पंचायत खेरागढ़ के अधिशासी अधिकारी राकेश मिश्रा,नवीन राजावत,शुभम गर्ग,सोवरन सिंह,धर्मेन्द्र चौहान,पवन सिकरवार,ब्रजेश तौमर,नरेश गोयल,संदीप भास्कर,विष्णु शर्मा,आकाश चौहान, हनी,योगेश,राकेश,भूपेंद्र सहित सभी सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे।

See also  बारिश के चलते हादसे और जलजमाव की घटनाएं, गिरे मकान, सड़क किनारे खड़ा ट्रक नाले में
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment