किरावली। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा, मंगलवार को ब्लॉक अछनेरा के गांव अरदाया गांव पहुंची। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा यात्रा वैन का स्वागत किया गया। इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर ग्रामीणों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का सजीव प्रसारण दिखाया गया। भाजपा नेता द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। उन्होंने संबोधन में कहा कि यह यात्रा, सरकार के कार्यों की गारंटी है। जिन वादों के साथ भाजपा सरकार में स्थापित हुई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आज लगभग समस्त वादों को पूर्ण कर लिया गया है। युवाओं से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों आदि के हित में चलाई जा रही योजनाओं से उनके जीवन में नवीन सवेरा हुआ है। इस मौके पर बीडीओ अछनेरा सुरेंद्र सिंह, गोपाल प्रधान, अरब सिंह प्रधान, प्रहलाद यादव, प्रमोद सिकरवार, जीतू चौधरी, गीतम प्रधान आदि थे।
