बिना टेंडर और मानक के विपरीत हो रहे है करभना में विकास कार्य – भाजपा नेता ने की जांच की मांग

2 Min Read

आगरा।विकास खण्ड बरौली अहीर के गांव करभना में ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से नाली का निर्माण मानक के विपरीत कराया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों में रोष है ।

जिला पंचायती राज्य विभाग द्वारा गाँव करभना मे इन दिनों विकास के कार्य कराएं जा रहे हैं । जिसके अंतर्गत रतन सिंह के मकान से लेकर मुन्ना लाल दिवाकर के मकान तक नाली का निर्माण मानक के विपरीत किया जा रहा है। जिसमे पीली ईंट ,घटिया सामिग्री के साथ ही नाली की गहराई भी कम है।जिसे लेकर गांव के लोगों मे भारी रोष है। इस बारे में जब प्रधान से बात की गई तो उनका कहना है कि यदि कोई कार्य मानक के विपरीत है तो ठीक कराया जाएगा । मगर इससे पहले संबंधित ठेकेदार ने कार्य की गुणवत्ता को छुपाने के लिए लीपापोती शुरू कर दी है ।
विश्वनीय सूत्रों के अनुसार करभना के ग्राम पंचायत सचिव अनुग्रह कुमार एंव प्रधान श्याम बाबू की मिलीभगत से निर्माण में घाटियां सामिग्री का उपयोग किया जा रहा हैं ।इसके अलावा इन विकास कार्यों के लिये विभाग ने निर्धारित टेंडर की प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया है ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गांव में कुछ काम मानक के विपरीत हुआ था । जिसकी शिकायत भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी (किसान मोर्चा) वी एन ने मुख्य विकास अधिकारी को थी ।जिसमे उन्होंने विकास कार्यों की जांच कराएं जानें की मांग की थी ।

इनका कहना है –

इस मामले में जांच के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा गया है – ए० मणिकण्डन
मुख्य विकास अधिकारी आगरा

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version