हरि ओम नाम उच्चारण से गुंजायमान हुआ एमजी रोड
आगरा। श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा आशाराम बापू के अवतरण दिवस (विश्व सेवा दिवस) पर हरीनाम संकीर्तन यात्रा दीवानी चौराहे से निकाली गई।
संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित व आरती उतार कर किया। वैदिक मंत्रोचार के साथ मंत्रोच्चारण के बाद शोभा यात्रा की रवानी की गई।शोभायात्रा मे ब्रज किशोर वशिष्ठ तथा हेमंत सिकरवार द्वारा हरीनाम कीर्तन करते हुए दीवानी चौराहा से सूरसद चौराहा, हरिपर्वत चौराहा, सेंट जोन्स चौराहा, राजा की मंडी चौराहा, नालबंद चौराहा होती हुई सुभाष पार्क पहुंची। हरीनाम संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत, आरती व जलपान के साथ भव्य स्वागत किया गया। हरि नाम संकीर्तन यात्रा पर कई स्थानों पर आसाराम बापू साधकों द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।
महामंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि संकीर्तन यात्रा मे बड़ी संख्या में बापू के साधकों ने हिस्सा लिया है। इस तरह की यात्रा के माध्यम से धर्म संस्कृति के संकल्प के साथ संत श्री आसाराम बापू के दीर्घायु की कामना की गई है। संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि हजारों साधकों के साथ मातृशक्ति और युवाओं ने संकीर्तन यात्रा में भाग लेकर हरि नाम के महत्व का गुणगान किया है। संकीर्तन यात्रा मे शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। सभी भक्त साधक भाई-बहनो ने हरीनाम संकीर्तन झूमते-गाते हुए वातावरण को पवित्र किया।
संकीर्तन यात्रा का समापन सुभाष पार्क पर श्री विग्रह की आरती मथुरा के संचालक गोपाल भाई एवं बापू साधकों ने भक्ति भाव से की। इस मौके पर संस्था के संरक्षक राजकुमार सारस्वत, महासचिव राजेश चतुर्वेदी, हरनारायण गर्ग, महेश गोयल, धीरज दरयानी, सुनील शर्मा प्रमोद शिवहरे, विनोद शर्मा, जीवत राम वासवानी सुधीर यादव, नेतराम आदि साधक मौजूद रहे। संकीर्तन यात्रा की संचालन व्यवस्था जीडी खंडेलवाल तथा अखिलेश गोयल ने संभाली।