धीरज सिकरवार को बनाया शामली कैराना लोकसभा विस्तारक

Sumit Garg
1 Min Read

 

आगरा। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नौ राज्यों में जानें वाले लोकसभा विस्तारको का प्रशिक्षण वर्ग गाजियाबाद में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के बाद लोकसभा विस्तारको के केंद्र तय किए गए। आगरा जनपद के रामबाग निवासी धीरज सिकरवार को शामली जिले की कैराना लोकसभा का विस्तारक बनाया गया है।

धीरज ने पूर्व में विधानसभा विस्तारक के दायित्व पर कार्य किया था। वह लंबे समय से पार्टी की सच्चे कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए आ रहा है। लोकसभा विस्तारक बनने के बाद धीरज को रनवीर धाकरे, शिवम पंडित, विवेक राघव, बॉबी जाट, शिवम् बघेल आदि लोगों ने बधाई दी।

See also  Agra News : बुर्जा हनुमान मंदिर पर हुई घटना के खुलासे की मांग
See also  आगरा: मंडी मिर्जा खा में राजस्व टीम ने अतिक्रमण हटवाए, एक किलोमीटर लंबे चक मार्ग पर चलाया बुलडोजर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment