डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आगरा में मनाया होली मिलन समारोह और हिंदू नव वर्ष का जश्न

Saurabh Sharma
2 Min Read
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आगरा में मनाया होली मिलन समारोह और हिंदू नव वर्ष का जश्न

आगरा। सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय आगरा में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा ने होली मिलन समारोह, हिंदू नव वर्ष संवत 2082 और ईद उल फितर का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. रचना गुप्ता और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संगठन प्रमुख योगेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मुकेश शर्मा (जिला अध्यक्ष) ने की। मुख्य वक्ता रविंद्र सिंह राणा (जिला मंत्री एवं प्रांतीय संगठन मंत्री, फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश) ने सभी को शुभकामनाएं दीं और विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन राजीव उपाध्याय (मंडल अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आगरा मंडल) ने किया।

See also  नेत्र शिविर में 181 मरीजों को मिला लाभ

इस आयोजन में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ. महेश बघेल, संरक्षक प्रदीप जैन, मुकेश सत्संगी, राम भक्त मिश्रा, लाखन सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान फार्मासिस्टों ने गुलाब के फूलों की वर्षा की और होली के भजनों पर डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया।

समारोह के आयोजकों में सुभाष बघेल, प्रवीण मिश्रा, रामनेश परमार और अंजू गुप्ता का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी फार्मासिस्टों ने भाग लिया।

See also  पुरामना की टीम ने जीता रोमांचक कबड्डी मुकाबला
Share This Article
Leave a comment