राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी: सपा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें बढ़ीं, भाजपा और क्षत्रिय समाज में आक्रोश

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी: सपा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें बढ़ीं, भाजपा और क्षत्रिय समाज में आक्रोश

आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी ने पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं क्षत्रिय समाज में भी भारी आक्रोश है।

क्या कहा रामजीलाल सुमन ने?

राज्यसभा में बोलते हुए रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा के लोग मुसलमानों में बाबर का डीएनए बताते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बाबर को भारत कौन लाया? उनके अनुसार, इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। उन्होंने कहा, “अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।”

See also  किरावली पुलिस के खिलाफ फूटा अधिवक्ताओं का गुस्सा

राज्यसभा में हंगामा

रामजीलाल सुमन के इस बयान पर राज्यसभा में हंगामा हुआ। उपसभापति हरवंश सिंह ने उन्हें मर्यादा में रहने की नसीहत दी और उनकी विवादित बातों को कार्यवाही से हटवा दिया।

भाजपा की प्रतिक्रिया

फतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने रामजीलाल सुमन के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे राणा सांगा और राजपूत समाज का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि सुमन ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं और अब वे माफी के लायक भी नहीं बचे हैं।

क्षत्रिय समाज में आक्रोश

क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने भी रामजीलाल सुमन के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सुमन को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि राणा सांगा देश के लिए लड़ रहे थे और सुमन को गद्दारी की परिभाषा समझनी चाहिए।

See also  कामाख्या माता मंदिर केस की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को

क्षत्रिय सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी सिंह जादौन ने रामजीलाल सुमन के बयान को बुद्धि और विवेक का पलायन बताया है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज को उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिए।

See also  दबंग ग्राम प्रधान पर ग्रामीण का खेत और सरकारी जमीन को जबरन कब्जाने का आरोप
Share This Article
Leave a comment