फिरोजाबाद में 8 बदमाशों को जिला बदर, पुलिस ने बैंड बजाकर किया विदा

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

फिरोजबाद में बढ़ती अपराध दर को काबू करने के लिए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर पुलिस ने 8 आदतन अपराधियों को जिले से बाहर किया है।

फिरोजबाद । फिरोजाबाद में बढ़ती अपराध दर को काबू करने के लिए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर पुलिस ने 8 आदतन अपराधियों को जिले से बाहर किया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से अपने क्षेत्र में दहशत फैला रहे थे और विभिन्न अपराधों में लिप्त थे। उनके जिला बदर होने से क्षेत्र में शांति का माहौल बहाल होगा।

एस एसपी सौरभ दीक्षित ने 6 अपराधियों को 6 माह एवं 2 अपराधियों को 3 माह के लिये जिले से बाहर किया है। पुलिस ने बैंड बजाकर इन अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर किया। “हमारे जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है,” जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा। “यह कार्रवाई एक उदाहरण है कि हम अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

See also  नाबालिक लड़की को मौसेरा भाई व दोस्त भगा ले गए, परिवार परेशान

एस पी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि संबंधित थानों की पुलिस टीमों ने जिलाबदर अभियुक्तों को नोटिस तामील करा सीमा बॉर्डर से बाहर छोड़ा।

See also  चैक डिसऑनर के मामले में आरोपी को 6 माह की कैद और 7,56,400 रुपये जुर्माना
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment