जिला न्यायाधीश ने स्वच्छता अभियान को दिखाई हरी झंडी

Jagannath Prasad
3 Min Read
आगरा : आज सोमवार को दीवानी सभागार में मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद मुख्य संरक्षक, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 से 08 अक्टूबर तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश के क्रम में अभियान का ई-उद्घाटन कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सूर्य प्रकाश केशरवानी द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से किया गया जिसे आगरा दीवानी परिसर स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में देखा व सुना गया।

तत्पश्चात मा.जिला न्यायाधीश, आगरा श्री हरीश चंदर मिश्रा द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बताया कि 02 से 8 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता मिशन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रभात फेरी निकालना, ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानों का सहयोग लेकर अपने क्षेत्र की साफ सफाई कराया जाना तथा साफ-सफाई के उपरांत सेल्फी ,फोटो लिया जाना तथा अपने आसपास के रहने वाले व्यक्तियों को रोजाना साफ सफाई रखे जाने हेतु प्रेरित किए जाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही स्कूल, कालेजों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किए जाएंगे तथा प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को पुरूस्कृत किया जाएगा, इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सहभागी बनाया जाएगा।

See also  Agra News: पुलिसकर्मी द्वारा फौजी के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री एच.एन. गुप्ता, सचिव, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, सदस्य, श्रीमती रीता रानी, श्रीमती शीला साहू, श्री राजकुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री अजय कुमार मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के उद्देश्य:

  • स्वच्छता के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना।
  • लोगों को अपने आसपास की सफाई रखने के लिए प्रेरित करना।
  • स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम:

  • प्रभात फेरी निकालना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाना।
  • स्कूलों और कॉलेजों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना।
  • निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करना।
See also  25 जनवरी को चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जायेगी शपथ

See also  स्वामी प्रसाद के विवादास्पद ब्यान के विरोध में अखिल भारतीय हिदू महासभा ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन - पुतले को जूते मारते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.