आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में गुरुवार को जनपद स्तरीय सप्तम कहानी सुनाने की प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन हुआ, इसमें जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकों/शिक्षिकाओं को आज मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ0 इंद्र प्रकाश सोलंकी ने कहा कि यह प्रतियोगिता शिक्षण में कहानी की महत्ता को प्रतिपादित करती है। यह सातवां वर्ष है जब यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्राथमिक वर्ग में कन्या प्राथमिक पाठशाला लादूखेड़ा 2 सैया की प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव एवं उच्च प्राथमिक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय नया बास कंपोजिट फतेहपुर सीकरी की सहायक अध्यापिका अनुपम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये दो शिक्षिकाएं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इसके अलावा जनपद स्तर पर प्राथमिक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय नगला धाराजीत अछनेरा की सहायक अध्यापिका चारु कुलश्रेष्ठ और तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय मोहनलाल का पुरा खेरागढ़ की सहायक अध्यापिका अंकिता जैन ने प्राप्त किया। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग में द्वितीय स्थान पर दो शिक्षिकाएं रही जिनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय भवनपुरा कंपोजिट अछनेरा से सहायक अध्यापिका रंजना सोलंकी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानपुर बिचपुरी की सहायक अध्यापिका मिली जैन रहीं। तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला सिरजी कंपोजिट एत्मादपुर के सहायक अध्यापक मोहम्मद वहीद ने प्राप्त किया।
संचालन कार्यक्रम प्रभारी डायट प्रवक्ता अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता यशवीर सिंह, दीप गौतम, पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ0 डी0के0 गुप्ता, धर्मेन्द्र गौतम, रचना यादव, रंजना पाण्डेय आदि समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे।
