आगरा। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रात 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट आगरा के प्रांगण में जिलाधिकारी द्वारा झंडारोहण किया जाएगा, उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उक्त कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेने का आग्रह किया है, इसके साथ ही उन्होंने न्याय सहायक-3 कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को समय से प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे।
