Advertisement

Advertisements

जिला क्षय रोग विभाग के स्टाफ ने गोद लिये टीबी के 30 मरीज, प्रदान की पोषण पोटली

Sumit Garg
3 Min Read

– टीबी मरीजों को दवा के साथ-साथ भावनात्मक सहयोग भी जरूरी- डीटीओ

 

आगरा। जिला क्षय रोग विभाग के स्टाफ ने बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में टीबी के 30 मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की| इस अवसर पर टीबी मरीजों को नियमित दवा खाने के लिए प्रेरित किया गया और उनके परिजनों को टीबी से बचाव की जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया के कारण होता है। टीबी दो तरह की होती है। फेफड़ों की टीबी और शरीर के अन्य अंगों की टीबी। बालों और नाखूनों को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में टीबी हो सकती है, इसमें केवल फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है। उन्होंने बताया कि टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों को पोषक तत्व लेना अति आवश्यक है। इसके लिए समाज सेवी, विभिन्न संस्थानों की मदद से उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है। टीबी मरीज को हताश नहीं होना है, जनपद आगरा का टीबी विभाग सदैव उनके साथ है।

See also  अखिल भारतीय पत्रकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त सीएमएस डॉ. अनीता शर्मा का किया सम्मान

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने कहा कि टीबी के इलाज के दौरान दवाओं के साथ-साथ पोषण और भावनात्मक सहयोग भी जरूरी है। इसलिए टीबी की दवा के साथ-साथ पोषण का भी ध्यान रखना चाहिए और परिवार व समाज के लोगों को टीबी मरीजों को भावनात्मक सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि टीबी मरीज उपचार अधूरा न छोड़ें, नियमित दवा का सेवन करें। बीच में टीबी का उपचार छोड़ने से टीबी बिगड़ने की संभावना रहती है, जिसे एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस) टीबी कहते हैं। आमतौर पर टीबी का उपचार छह से नौ माह तक चलता है, जबकि एमडीआर टीबी के उपचार लंबा चलता है।

See also  आगरा: किरावली में तालाब में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव, गांव में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी

जनपद निवासी 29 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम ) ने बताया “विभाग की ओर से दवा और राशन से हमें बहुत सहयोग मिलेगा| आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से हमें पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता, लेकिन पौष्टिक आहार मिल रहा है तो हम जल्दी से स्वस्थ हो जाएंगे l” इस मौके पर जिला क्षय रोग विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

बताए गए टीबी को पहचानने के लक्षण :
• दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आना, टीबी सबसे ज्यादा फेफड़ों को प्रभावित करती है, इसलिए शुरुआती लक्षण खांसी आना है।
• रात में सोते समय पसीना आना
• बुखार का बने रहना
• थकावट होना
• वजन घटना
• सांस लेने में परेशानी

Advertisements

See also  आगरा के प्राचीन कैलाश मंदिर में मकर संक्रांति और पतंग समारोह का भव्य आयोजन
See also  घर में अकेली देख विवाहिता से दबंग ने की छेड़छाड़
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement