खेरागढ़-रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गआ। जिसमें प्ले ग्रुप और प्री प्राइमरी के बच्चों ने रंग-बिरंगे वस्त्रों में श्री राम, भैया लक्ष्मण, माता जानकी और राम भक्त हनुमान के स्वरूपों में सज धज कर अपने घर से आए और श्री राम दरबार की अलौकिक प्रस्तुति प्रस्तुत की। पूरा विद्यालय प्रांगण अयोध्या नगरी की तरह नजर आया और ऐसा लगा के भगवान श्री राम लंका पति रावण का वध करके जब अयोध्या नगरी आये और वहां के निवासियों ने उनका दीपों की मालाओं से स्वागत किया और दीपोत्सव पर बनाया।
इस मौके पर जूनियर और सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बना प्रतियोगिता में भाग लिया और रंग बिरंगी रंगों से और फूलों से बेहतरीन रंगोलियां सजाई और विद्यालय प्रांगण को आज अयोध्या नगरी के रूप में प्रदर्शित किया और भगवान श्रीराम का परिवार सहित स्वागत किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक इं. गौरव जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल, उप प्रधानाचार्य लवली अग्रवाल ,संजय गोयल, ललित कुमार सिंह, भीमसेन उपरेती, सूरज कांत शर्मा, सत्येंद्र चाहर, जूली चाहर, अंजना वर्मा, प्रियंका, प्रगति जैन, संध्या, गोविंद मोहन बंसल, तुषार बंसल आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।