आगरा: जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति और जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान उद्योगों और व्यापार जगत से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई और डीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उद्योग बंधु समिति की प्रमुख समस्याएं और डीएम के निर्देश
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं:
- फाउंड्री नगर में खराब रास्ते और असुरक्षित नाले: चार पुलिया रोड से केके नगर तक के क्षतिग्रस्त रास्ते और असुरक्षित नाले की बाउंड्री व इंटरलॉकिंग के मुद्दे पर डीएम ने सभी नगर निगम से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए कल नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक प्रस्तावित की।
- सिकंदरा साइट-सी में अतिक्रमण: सिकंदरा साइट-सी में नए अनधिकृत खोखों और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का मामला उठा। यूपीसीडा और पुलिस विभाग ने अतिक्रमण हटाने का दावा किया, लेकिन फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने अभी भी अतिक्रमण होने की बात कही। इस पर डीएम ने यूपीसीडा और पुलिस विभाग को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के वीडियो और फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- यातायात व्यवस्था: रामबाग चौराहे और मच्छी पुलिया हाथरस रोड पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम ने पुलिस, उद्योग, यातायात और रोडवेज विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
- भगवती बाग की सड़क: फाउंड्री नगर में भगवती बाग की सड़क के निर्माण और मरम्मत के समाधान के लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग को नगर आयुक्त की अध्यक्षता वाली बैठक में इस प्रकरण को शामिल कर निस्तारित कराने को कहा गया।
- नुनिहाई में अवैध दुकानें: औद्योगिक आस्थान-नुनिहाई में भूखंड संख्या 53 से 55 तक की दीवार के सहारे बनी पक्की दुकानों को हटाने के मामले में नगर आयुक्त को जांच कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
- जल संस्थान की बिलिंग समस्या: जल संस्थान द्वारा ओटीएस (One Time Settlement) स्कीम के बाद भी नए बिलों में पुराने बकाया दर्शाने की समस्या सामने आई। डीएम ने जलकल विभाग के संबंधित अधिकारी को तलब किया और आवेदन लेकर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
- विद्युत आपूर्ति में समस्या: गढ़ी महासिंह विद्युत सब स्टेशन, एत्मादपुर से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों को बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या और बार-बार ट्रिपिंग से हो रहे नुकसान का मुद्दा उठा। बताया गया कि यह प्रकरण बिज़नेस प्लान 2024-25 पार्ट-2 में शामिल है, लेकिन विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए।
- चांदी उद्योग को ओडीओपी में शामिल करना: आगरा के चांदी उद्योग को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना में शामिल करने के प्रकरण पर डीएम ने संबंधित विभाग को विचार कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वाणिज्य बंधु समिति की समीक्षा और प्रमुख निर्देश
उद्योग बंधु समिति की बैठक के बाद वाणिज्य बंधु समिति की भी समीक्षा की गई, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदु सामने आए:
- संजय प्लेस पार्किंग विवाद: वाणिज्य बंधुओं ने एक राय से कंप्यूटर मार्केट, संजय प्लेस में पार्किंग ठेकेदार द्वारा CA के साथ मारपीट और बदसलूकी का प्रकरण उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बांकेबिहारी कंस्ट्रक्शन कंपनी अवैध रूप से ठेका चला रही है और बदसलूकी, मारपीट, तथा बिना गाड़ी नंबर के पर्ची काटने जैसे काम करती है। मांग की गई कि संबंधित का ठेका निरस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को तलब किया और नगर आयुक्त के साथ संपूर्ण प्रकरण की जांच तथा संबंधितों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- नागला मांकरोल, ग्वालियर रोड पर जलभराव: नागला मांकरोल, ग्वालियर रोड पर दोनों तरफ की सर्विस रोड पर स्थायी जलभराव से दुर्घटना की संभावना का प्रकरण रखा गया। इस पर डीएम ने एलाइनमेंट फाउंडेशन के हिसाब से कार्य पूर्ण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- मंडी समिति की दुकानों का किराया: नगरीय निकाय चुनाव के कारण कृषि उत्पादन मंडी समिति, फिरोजाबाद रोड, आगरा की दुकानों का किराया माफ किए जाने के संबंध में डीएम ने सचिव मंडी परिषद को पीएसी कमांडेंट के साथ बैठक कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
- नमक मंडी में लटकते तार: नमक मंडी, आगरा क्षेत्र में लटक रहे तारों के जाल से भीषण गर्मी में आग लगने और जनहानि होने की संभावना के संबंध में डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को स्थानों को चिन्हित कर सार्वजनिक सूचना के माध्यम से विद्युत पोलों से तारों को हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
- लोहामंडी से सेंट जॉन्स पुल तक सड़क: लोहामंडी चौराहा से सेंट जॉन्स पुल तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और ऊँचा-नीचा होने के प्रकरण पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए नगर निगम, पीओडी (Project Office Division) और पीडब्ल्यूडी (Public Works Department) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी कार्य संचालित है, वहां बोर्ड लगाए जाएं और गड्ढों को तत्काल गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें।
- नालों की सफाई के बाद शिल्ट: नगर निगम द्वारा आगरा शहर में नालों की सफाई के बाद शिल्ट को बाहर सड़क पर रखने, जिससे बरसात में वापस नालों में जाने और जलभराव की समस्या का प्रकरण रखा गया। डीएम ने संबंधित को निर्देशित किया कि 50 दुकानों को इकट्ठा कर उन्हें निर्देशित करें कि दुकान के सामने कूड़ा नाले में न डालकर कूड़ा को बाहर ही रखा जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और वाणिज्य तथा उद्योग बंधु के सदस्यगण सीताराम अग्रवाल, बलवीर शरण गोयल, विजय सामा, राजेश कुमार प्राचीन पेठा, जय पुरुषनानी, संजय अरोड़ा आदि मौजूद रहे।