झाँसी में DM मृदुल चौधरी ने बैंकों को चेताया: ‘युवा देश का भविष्य, लापरवाही बर्दाश्त नहीं’

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
झाँसी में DM मृदुल चौधरी ने बैंकों को चेताया: 'युवा देश का भविष्य, लापरवाही बर्दाश्त नहीं'

झाँसी, सुल्तान आब्दी: जनपद के नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में हुई बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सख्त लहजे में बैंक अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी बैंक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें और केंद्र व राज्य सरकार की युवाओं से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग दें। योजनाओं को लागू करने में बरती जा रही शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने बैंकों की प्रगति पर असंतोष जाहिर किया और अधिकारियों को किसानों, आमजन व लाभार्थियों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।

लंबित आवेदनों पर DM की नाराजगी

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निशाने पर वे बैंक रहे जिनके पास मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया। उन्होंने नाम लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (779), पंजाब नेशनल बैंक (581), एचडीएफसी (104), यूपी ग्रामीण बैंक (83), बैंक ऑफ बड़ौदा (50), और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (42) सहित कुल 14 बैंकों का जिक्र किया।

See also  आगरा: ताजगंज में बवाल के दौरान फायरिंग पर खामोश बनी रही पुलिस, उपद्रव के बावजूद मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज

उन्होंने इन सभी बैंकों को ताकीद करते हुए कहा कि आवेदनों पर तुरंत विचार कर स्वीकृति प्रदान करें और ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आवेदनों को लंबित रखने की स्थिति किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने 293 ऐसे आवेदनों को भी लेकर नाराजगी व्यक्त की जिन्हें स्वीकृत करने के बाद भी अभी तक वितरित नहीं किया गया है।

निरस्तीकरण का कारण बताएं, CD रेशियो सुधारें

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के डीसी (जिला समन्वयक) को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, और वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में प्रेषित आवेदनों के निरस्तीकरण (रद्दीकरण) का कारण आवेदनकर्ता को भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निरस्तीकरण अधिक होता है, तो यह माना जाएगा कि बैंक अधिकारियों ने कार्य में रुचि नहीं ली। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बैंकों को इन योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों की स्वीकृति प्रदान कर वितरण भी सुनिश्चित करना होगा।

See also  सत्ता की हनक में दबंगों ने डंके की चोट पर खोल ली दुकानों की सील

समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने उन बैंकों को भी फटकार लगाई जिनका CD रेशियो (Credit-Deposit Ratio) 40% से कम है। उन्होंने ऐसे सभी बैंकों को CD रेशियो में सुधार लाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार कर अवगत कराने के निर्देश दिए। CD रेशियो में सुधार न आने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों का CD रेशियो अच्छा है, अन्य बैंकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर और बैंक की भूमिका

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड में रोजगार के अधिक अवसर हैं और इस स्थिति में युवाओं को स्वावलंबी बनाने व स्वरोजगार स्थापित करने में सभी बैंक अधिकारियों को सहयोग करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए।

See also  Agra News: कोशिश फाउंडेशन के बच्चों ने आगरा मेट्रो ट्रेन में किया सफर

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, आरबीआई विशाल मैनेजर, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएनबी अजय कुमार शर्मा, डीसी एनआरएलएम बृज मोहन अम्बेड, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, भानु प्रताप सिंह सहित सांसद झांसी-ललितपुर के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकों से आए बैंक अधिकारी/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

 

See also  आगरा को मिलेगी गर्मी से राहत! दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 10 दिन में होगा सक्रिय, 25 जून तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को करेगा कवर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement