आगरा । प्रोफेसर डा. प्रशान्त लवानियाँ, वरिष्ठ यूरो सर्जन जोकि वर्तमान में सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा में कार्यरत हैं, को भारत सरकार ने एम्स मदुरै (तमिलनाडु) के सर्वोच्च पद प्रेसीडेन्ट हेतु नामित एवं नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश से इस पद पर नियुक्त होने वाले यह प्रथम व्यक्ति हैं। इस संस्थान, आगरा शहर एवं उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है। ज्ञात हो कि प्रोफेसर डा. प्रशान्त लवानियाँ का उत्कृष्ठ शैक्षणिक कैरियर रहा है। इन्होंने इस संस्थान से 1991 सत्र में एम.वी.वी.एस.की शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात् एम.एस.(सर्जरी) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं एम.सी.एच.की शिक्षा संजय गाँधी स्नातकोत्तर संस्थान से प्राप्त की है। इनका दूरबीन विधि से मूत्र एवं गुर्दा रोग विषय में उल्लेखनीय योगदान है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
डा. प्रशान्त लवानियाँ नियुक्ति है आगरा के लिए गौरव की बात

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment