लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव बने डॉ. सुभाष गर्ग का भरतपुर में जोरदार स्वागत

Anil chaudhary
2 Min Read
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव बने डॉ. सुभाष गर्ग का भरतपुर में जोरदार स्वागत

भरतपुर: पूर्व मंत्री और भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। रविवार को सुबह से ही रणजीत नगर स्थित कार्यालय पर डॉ. गर्ग को शुभकामनाएं और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

जयंत चौधरी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास

भरतपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों ने रणजीत नगर कार्यालय पहुंचकर डॉ. गर्ग का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान डॉ. गर्ग ने सभी से आत्मीयता के साथ मुलाकात की। उन्होंने लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व जयंत चौधरी के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निष्ठा के साथ कार्य करने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी का विस्तार करने में पूरी तरह से समर्पित रहने का संकल्प लिया।

See also  आगरा के पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में 30 पुलिसकर्मी निलंबित,,

किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर कार्य

डॉ. गर्ग ने कहा कि वह पार्टी की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलकर किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों के लिए समर्पण भाव से कार्य करेंगे।

बाद में, डॉ. गर्ग भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सैंथरा, पीपला, हथैनी, पीरनगर, बछामदी, बरेला का नगला, मालोनी और बसंत बिहारी कॉलोनी में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की और उनके सुख-दुख में भागीदार बने। इस दौरान ग्रामीण अंचल की सरदारी ने भी डॉ. गर्ग के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर उनका भव्य स्वागत किया।

See also  आगरा के इस भाजपा नेता की मां और बहन से दबंगों ने की छेड़छाड़ , गाड़ी के शीशे तोड़े

 

See also  स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, 139 स्वास्थ्य संस्थाओं का किया आवेदन निरस्त
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement