आगरा- छठ पूजा के बाद भी बल्केश्वर घाट की जो तस्वीर देखने को मिल रही है उसकी शहर वासियों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। इस बार नगर निगम द्वारा बल्केश्वर घाट की जिस तरह से साफ- सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि का भरपूर कार्य कराया गया है । जिसका असर छठ पूजा के बाद भी साफ दिखाई दे रहा है ।
नगर निगम ने बल्केश्वर पर लगाया जोर
छठ पूजा को लेकर नगर निगम का पूरा फोकस बल्केश्वर घाट पर देखा गया है । इसका प्रमुख कारण नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी का बल्केश्वर घाट पर छठ पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होना था। यही प्रमुख वजह बताया जा रहा है कि जिसके कारण नगर निगम की टीम पूरे एक सप्ताह बल्केश्वर घाट पर दिन- रात डटी रही ।
खुला था कैम्प कार्यालय
बता दें निगम ने शहर के सभी प्रमुख घाटों पर भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए एक विशेष कैम्प कार्यालय खोला था। जहां पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी तैनाती किया था। निगम की व्यवस्था से छठ पूजा को आए भक्तों ने इस बार सराहना भी करते देखे गये!
निगम अधिकारी भी रहे मौजूद
आगरा उत्तर विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, एसडीएम प्रथम एसडीएम संजीव कुमार शाक्य, आरवीएस कालेज प्राचार्य डा विजय कुमार श्रीवास्तव, विश्व विद्यालय की प्राक्टर श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियन्ता पंकज भूषण, सहायक विधुत अभियन्ता अग्र हरि, जोनल सेनेटरी अधिकारी निगम महेंद्र सिंह ,सेनेटरी निरीक्षक रचना गुप्ता, उप सचिव सीएलसी राकेश शुक्ला और क्षेत्रीय पार्षद आदि मौजूद थे ।