मनीष अग्रवाल, अग्रभारत
सर्वसमाज की पहली पसंद बनी भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह
किरावली। नगर पंचायत किरावली अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जहां बाकी प्रत्याशी अपने मतों को सहेजने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह सर्वसमाज के आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत की अग्रसर होते हुए प्रचंड मतों से जीतने की इबारत तैयार करने में जुटी है।
आपको बता दें कि प्रवीना सिंह को इस मुकाम पीआर पहुंचाने में निवर्तमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल का अथक परिश्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रवीना सिंह को भाजपा प्रत्याशी के रूप में टिकट मिलने के बाद विनोद अग्रवाल ने जिस शिद्दत के साथ अपने फर्ज को निभाते हुए प्रवीना सिंह के लिए दिन रात एक करते हुए माहौल को पूरी तरह भगवामय कर दिया, निश्चित ही सराहनीय है। आज पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवीना सिंह के नाम का डंका बज रहा है। अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत जाटव, कोली, वाल्मीकि से लेकर मुस्लिम समाज तक कमल का फूल खिलाने हेतु बेताब दिख रहा है। शनिवार को प्रवीना सिंह और विनोद अग्रवाल के संयुक्त जनसंपर्क अभियान में इसकी बानगी दिखी, जिन मौहल्लों और गलियों से उनका कारवां गुजरा, उन स्थानों पीआर दोनों को फूल मालाओं से लाद दिया गया। सर्वसमाज ने खुले दिल और मन से प्रवीना सिंह को जीत का आशीर्वाद दिया। प्रवीना सिंह ने भावुक होकर कहा कि इस मान सम्मान की वह सदैव ऋणी रहेंगी, चेयरमैन बनने के बाद किरावली का सर्वांगीण विकास बिना किसी भेदभाव के करेंगी।
पूर्व विधायक महेश गोयल और पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य कल करेंगे जनसंपर्क
बताया जाता है कि प्रवीना सिंह के समर्थन में खेरागढ़ के पूर्व विधायक और वैश्य नेता महेश गोयल और वाल्मीकि समाज के कद्दावर नेता और पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य अपने समाज के बाहुल्य इलाकों में सघन जनसंपर्क कर प्रवीना सिंह को प्रचंड मतों से जिताने की अपील करेंगे। विभिन्न बुद्धिजीवियों से उनका संवाद होगा।