Firozabad News, जसराना: इंडियन बैंक की जसराना शाखा में हुए आर्थिक घोटाले में पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को आठ और ग्राहकों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिनके खातों से पैसे गायब पाए गए हैं। इसके बाद बैंक की आंतरिक जांच कमेटी भी मामले की जांच के लिए बैंक में पहुंची। जांच टीम के साथ सीओ अमरीश कुमार सिंह और कोतवाल शेर सिंह भी उपस्थित रहे और साक्ष्य जुटाए। हालांकि, अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
इस मामले में आरोप है कि इंडियन बैंक जसराना के पूर्व शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राहकों के खातों से पैसे निकालने का काम किया। अंचल प्रमुख तरुण कुमार विश्नोई ने आरोप लगाया कि 91 खातों से करीब 1.85 करोड़ रुपये की राशि गायब हुई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बृहस्पतिवार को बैंक में कुछ और ग्राहक पहुंचे और अपने खातों की जांच की। इनमें से आठ ग्राहक ऐसे थे जिन्होंने अपने खातों में अनियमितताएं पाई और शाखा प्रबंधक को शिकायत दी। माना जा रहा है कि अब तक यह राशि दो करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है, क्योंकि लगातार अधिक ग्राहक शिकायत कर रहे हैं।
सीओ अमरीश कुमार सिंह ने बताया कि आंतरिक जांच कमेटी के साथ मिलकर बैंक में साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और जांच प्रक्रिया जारी है। कोतवाल शेर सिंह ने भी पुष्टि की कि साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और पुलिस ने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।