जलेसर। मंगलवार को पूर्व विधायक रणजीत सुमन के आवास रामगढ़ी पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं से भरे कार्यालय में अपने नेता को बारी-बारी पुष्प अर्पित किया। जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी साहब ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राजनीति में नेता तो बहुत हुए लेकिन जनता की ओर से नेताजी और धरतीपुत्र की पदवी केवल मुलायम सिंह यादव को ही मिली यह उनकी सक्रियता और कर्मठता और उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।
पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने नेताजी के राजनीति के दिनों की चर्चा करते हुए नेताजी के कार्यों का उल्लेख किया। जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि नेताजी की असली श्रद्धांजलि तब होगी जब सभी उनके सिद्धांतों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
इस मौके पर सोनीराम यादव, बबलू प्रधान,शंकर प्रधान, अमित जाॅनी, राहुल यादव, दानिश खान,रवेद्र पहलवान,रामनरेश यादव, बृजेश मधुर,सिंटू यादव, कुक्कू चौधरी, मयंक यादव, विकल यादव, मोनू कुमार,गजराज सिंह अवधेश यादव, कल्लू यादव धर्मेंद्र मुखिया रवेद्र कुमार, प्रमोद कुमार राकेश यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।