आगरा, उत्तर प्रदेश, तौहीद खान : आगरा में पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ थाना एमएम गेट क्षेत्र में हुई, जिसमें एक चोर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से चोरी के चांदी के आभूषण, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
चांदी के कारखाने में की थी चोरी
गिरफ्तार किए गए चोरों ने हाल ही में एक चांदी के कारखाने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस तभी से इन शातिरों की तलाश कर रही थी। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ये चोर एमएम गेट क्षेत्र में मौजूद हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक चोर के पैर में गोली लग गई।
घायल चोर को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बाकी तीन चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस सफल ऑपरेशन से पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है।