सनशाइन स्कूल मलपुरा में इंग्लिश कार्निवल का हुआ आयोजन

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

सुमित गर्ग

आगरा:सनशाइन स्कूल मलपुरा में बड़े धूमधाम से मनाया गया इंग्लिश कार्निवल। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के डायरेक्टर रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर नेपाल सिंह चाहर, मैनेजिंग डायरेक्टर जयवीर सिंह चाहर व संस्था की प्रिंसिपल श्रीमती ममता चाहर ने दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में नर्सरी क्लास से लेकर कक्षा एक तक के सभी बच्चों ने इंग्लिश में प्रस्तुतियां दीं। कुल 120 बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस , भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।सन शाइन स्कूल ने नर्सरी के 30 बच्चों से माइक पर प्रस्तुति करा कर अपनी स्कूल की क्षमताओं के बारे में बताया। सभी प्रस्तुति एक से बढ़कर एक एवं मंत्रमुग्ध करने वाली थीं।
कार्यक्रम का समापन में भाषण, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता प्रतीक, अदिति, प्रिंस, तृषा, शिवांश, आरवी, शिवा, इशिका, नव्या, रागिनी, महक, सौम्या, शिवि, देवांशी, व चांदनी को पुरस्कृत करके किया गया।

See also  कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
See also  Agra Crime: गहरे नाले में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment