अग्रभारत,
आगरा । रिवर कनेक्ट कैंपेन द्वारा आयोजित पद यात्रा में आगरा शहर के प्रबुद्धजन, पर्यावरण प्रेमियों और सोशल एक्टिविस्टों ने रविवार शाम एक बार फिर जोरदारी से यमुना शुद्धिकरण, बैराज निर्माण और अविरल जल प्रवाह की मांगें उठायीं।
ताज कॉरिडोर से एतमौद्दौला व्यू प्वाइंट पार्क तक आयोजित रैली में विभिन्न संगठनों ने भाग लिया।
रिवर कनेक्ट कैंपेन संयोजक बृज खंडेलवाल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बारिश में भीगते हुए, एक्टिविस्टों ने हिस्सा लिया और यमुना नदी के शुद्धिकरण का संकल्प लिया.
रिवर कनेक्ट कैंपेन २०१४ से निरंतर डेली यमुना आरती सभा के माध्यम से शहर वासियों को यमुना नदी से जोड़ रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नदी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर रहा है.
यमुना मार्च में डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ हरेंद्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष IMA यू पी,डॉ चंदा सिंह, प्रो केके सरकार, जितेंद्र फौजदार, नंदन श्रोत्रिय, जुगल किशोर, राहुल राज, दीपक राजपूत, डॉ मुकुल पांड्या, प्रशांत कौशिक, वत्सला प्रभाकर, डॉ आनन्द राय, नरेश पारस, शिशिर भगत, अर्पित मोदी, समर्थ बंसल, अनिल शर्मा, सचिन चतुर्वेदी, जगन प्रसाद, हुटेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, अजय रंगीला,शिशिर भगत,मनोज भाई साहब ,पल्लवी महाजन ,सुनील विकल,पीयूष अग्रवाल ,नरेश पारस ,आनंद राय , संदीप अग्रवाल आदि लोग सम्मिलित हुए ।
