एटा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने ‘पिता की तबीयत खराब है’ का बहाना बनाकर अपनी पत्नी को मायके ले जाने के लिए घर से निकाला, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे बुरी तरह पीटा और लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया। पत्नी को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीण दौड़े और उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
बीच रास्ते में पीटा और छोड़ा
यह मामला एटा के थाना रिजोर का है, जहां रंजना नाम की महिला ने अपने पति रविंद्र सिंह (निवासी भड़पुरा, थाना सोरों, जिला कासगंज) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रंजना ने पुलिस को बताया कि 4 मार्च को रविंद्र उसे यह कहकर घर से लेकर निकला था कि उसके पिता की तबीयत खराब है और उन्हें मायके जाना है। लेकिन, गांव कुरीना दौलतपुर से लगभग एक किलोमीटर पहले ही रविंद्र ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उसे बेरहमी से पीटकर वहीं छोड़ दिया।
दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप
रंजना ने पुलिस को आगे बताया कि उसकी शादी रविंद्र सिंह के साथ 2015 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही रविंद्र और उसके परिवार वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे थे। रविंद्र आए दिन रंजना पर कई तरह के झूठे आरोप लगाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह उसे लगातार गालियां देता और जान से मारने की धमकी भी देता था। रंजना ने कई बार फोन कॉल के माध्यम से अपने मायके में इस शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की जानकारी दी थी।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति रविंद्र सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना दर्शाती है कि समाज में दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक विवादों के कारण महिलाओं को किस तरह की भयावह परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।