-फजी आधार कार्ड के जरिये होटल में लेते थे कमरा
-भय व्याप्त करने को हवाई फायरिंग का मामला है दर्ज
अग्रभारत संवाददाता
आगरा। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने फायरिंग व मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध रूप से नशीला पदार्थ बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को नामजद किया है। इनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना एत्माद्दौला प्रभारी के मुताबिक क्षेत्र में कुछ समय पहले हवाई फायरिंग और मारपीट की घटना के मामले में मनजीत उर्फ बॉस पुत्र यतेंद्र सिंह निवासी नगला, मोहन लाल और कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय पप्पन कुशवाह निवासी सुदामापुरी थाना ट्रांस यमुना लंबे समय से फरार चल रहे थे। सूचना मिली की यह दोनों अपने अन्य साथियों के साथ एक कार में बैठकर फाउंड्री नगर स्थित इलेक्ट्रिक बस स्टैंड की तरफ से आने वाली गौशाला की तरफ होकर रामबाग जा रहे हैं। पुलिस ने फाउंड्री नगर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे आरोपी कार छोड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसी दौरान दो अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए।
होटल में रुकने को बनाते थे फर्जी आधार कार्ड
आरोपी मनजीत, कन्हैया और उसके एक अन्य साथी आकाश उर्फ मुरली यादव से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने दो अन्य साथी जाने आलम उर्फ जानू पुत्र सरताज आलम निवासी शिव शक्ति पार्क थाना एत्माद्दौला और यूनिस निवासी दिल्ली पब्लिक स्कूल बलकेश्वर थाना कमला नगर के साथ मिलकर नशीला पदार्थ बेचते हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ फेक आधार कार्ड मिले। जिसके बारे में आरोपियों ने बताया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए या किसी होटल में रुकने के लिए हम यह फर्जी आधार कार्ड खुद ही बनाते हैं। बरामद कार उनके दोस्त प्रदीप निवासी पावर हाउस कॉलोनी नुनिहाई की है, जिसे आज उससे मांग कर लाए थे। इसी कार में ड्राइवर सीट के नीचे हम लोगों ने नशीला पदार्थ छुपा कर रखा था।
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 किलो 300 ग्राम नशीला पदार्थ, एक मोबाइल जो कि फरार आरोपी जाने आलम उर्फ जानू का है, बरामद किया। इनके ऊपर धारा 420, 467, 468, 471, 474 और 8/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।