सब झूमो नाचो बाबा आने वाला है, जरी की पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है…

2 Min Read

 

श्रीश्याम सेवक परिवार सेवा समिति द्वारा चतुर्थ वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव

प्रसिद्ध भजन गायिकाओं अधिष्ठा-अनुष्का ने भक्तिमय संगीतमय सुरे बिखेरे श्याम बाबा के भक्ति के रंग, भजन संध्या में खूब झूमे भक्त, प्रेम मंदिर की तर्ज पर सजा मंच

आगरा। खाटू नरेश की भक्ति में डूबे भक्त और श्याम बाबा के गुणगान में बिखरते भक्ति के सुर। जगमग रोशनी से प्रेम मंदिर की तर्ज पर सजे मंच पर हर तरफ भक्ति के सतरंगी रंग बिखरे थे। एक तरफ सुगंधित फूलों व 21 मालाओं से सजा श्याम बाबा का दरबार और दूसरी ओर प्रसिद्ध भजन गायिकाओ अधिष्ठा व अनुष्का से भजनों की बहती स्वरलहरियां। मौका था कमला नगर स्थित महर्षि दयानन्द पार्क में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा चतुर्ष वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव का।
अधिष्टा व अनुष्का ने सब झूमो नाचो बाबा आने वाला है, जरी पगड़ी बांध रहा है, नीले चढ़ने वाला है…, बांस की बांसुरिया पे बड़ा इतरावे…, वृन्दावन जाऊंगी सखी री न लौट के आउंगी…, तूने साथ जो मेरा दीवानी तेरा मर जाएगा…, हारा हूं बाबा तुझ पे भरोसा है…, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा…, जरी की पगड़ी बांधे, सुन्दर आंखों वाला, कितना सुन्दर लागे बिहारी… जैसे भजनों पर हर भक्त को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया। भक्तों की लगातार बजती तालियों ने गायिकों का खूब समर्थन और सराहना की। स्थानीय भजन गायक अंकित शर्मा व राजा पुरोहित ने भी श्याम बाबा के भजन गाए। कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के पदाधिकारियों ने श्याम बाबा की आरती कर किया। समिति के अध्यक्ष अंकुर खंडेलवाल, मंत्री निष्कर्ष गुप्ता, कोषाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने समिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभी भक्तजनों को स्वागत माथे पर चंदन लगाकर किया गया। संचालन निष्कर्ष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपू वयानी, रितेष गुप्ता, धीरज गुप्ता, गोपी, विवेक, निशा पाराशर, अमित अग्रवाल, संजीव कुमार, शालिनी गुप्ता, आदित्य गुप्ता, रश्मि, शिवानी, हर्षित आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version