ईशान कॉलेज के छात्रों का एकेटीयू परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

आगरा-ईशान कॉलेज आफ इंजीनियरिंग फरह मथुरा के छात्रों का एकेटीयू की सप्तम सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में संस्थान के 21 छात्रों ने 8.5 से ऊपर एसजीपीए लाकर संथान का नाम रोशन किया, सिविल इंजीनियरिंग के नीरज सिंह, बीर सिंह, ब्रिजमोहन, मुकेश कुमार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के कु. रितु, शिशुपाल, कु दीक्षा कुलश्रेस्ठ, नवनीत सिंह, सचिन कुमार कु संध्या ईशान भरद्वाज, भूपेंद्र सिंह, केशव चौहान, कु भानु प्रिया कु मुस्कान, कु तनु, कु अंजू राजपूत, प्रीति कुमारी, मान्या अग्रवाल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मोनू और कु खुशबु गौतम का रहा।

See also  श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी गुरुपर्व धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धा और भक्ति का माहौल

संस्था के चेयरमैन सक्षम अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार एस के सिंह, डीन अकेडमिक आर के विश्वकर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एस. के. गौतम और सभी विभागाध्यक्षो ने छात्रों की इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाये और बधाई दी।

See also  संत श्री आशाराम पब्लिक स्कूल में हुआ गुरुकुल ओलम्पिक्स का आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment