ताज महोत्सव के अन्तर्गत हुआ 7 वीं दा आगरा ताज बाइक रैली का रोमांचक मुकाबला

4 Min Read

100 बाइकर्स ने फतेहाबाद, बाह, बटेश्वर, पिनाहट, चंबल सफारी क्षेत्र में तय किया 200 किमी का सफर

− सेल्फी पाइंट से रवाना हुयी थी रैली, कमिश्नर ने किया फ्लैग आफ

आगरा। संस्कृति और समृद्धि के उत्सव ताज महोत्सव के अन्तर्गत आगरा आगरा मोटर स्पोर्ट्स क्लब और प्रो बाइकिंग द्वारा 7 वीं द आगरा ताज बाइक रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट से कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर केशव चौधरी, ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा, ने फ्लैग आफ कर रैली को रवाना किया।

बाइक पर सवार 100 बाइकर्स फतेहाबाद रोड से होते हुए बाह, बटेश्वर, पिनाहट, चंबल सफारी के लिए रवाना हुए। पूरे मार्ग पर साथ− साथ सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट और एंबुलेंस चलती रही। ग्रामीण इलाकों के दुर्गम मार्गों से होते हुए बाइकर्स ने चंबल सफरी पर कुछ समय विश्राम लिया। टीएसडी फार्मेट (टीएसडी) पर आयोजित रैली को समय से पूर्ण करने के लिए बाइकर्स अल्प विश्राम लेकर वापस आरंभ स्थल की ओर रवाना हुए। आगे रहने की ललक ने संकरी गली, पथरीले, टूटे− कच्चे रास्तों की मुश्किलों को विजय पथ की बाधा बनने नहीं दिया। 200 किमी के रफ्तार के सफर को बाइकर्स ने तय समय सीमा में पूर्ण किया। आयोजन स्थल पर ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा और यूपी टूरिज्म अधिकारी राजीव सक्सेना ने सभी बाइकर्स का उत्साह वर्धन कर विजेताओं को 66 हजार रुपये के चैक सौंपे।

रैली को तीन श्रेणियों महिला, पुरुष और युगल में रखा गया था। जिसमें हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेता चुने गये। रैली में उड़ीसा, राजस्थान, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, आगरा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से बाइकर्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें महिला बाइकर्स ने भी अपना दमखम जमकर दिखाया।

 

द आगरा ताज बाइक रैली के ये रहे विजेता

रैली में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर महिला बाइकर्स में शबनम बानो, अंकिता और जयश्री पंडित, पुरुष बाइकर्स में धीरज सोलंकी, आकाश यादव और गुरजोत सिंह और युगल बाइकर्स में विजेता सिकंदर सलमान- दिव्यांशु वर्मा, विनोद चौधरी- अजय और आशीष निगम- दिलीप यादव रहे। हर वर्ष रैली में मथुरा और आगरा का प्रतिनिधित्व करने वालीं महिला बाइकर पूजा यादव और आकृति का सम्मान किया गया। रैली में पहली बार प्रतिभाग करने वाले लखनऊ से आए बायोजी ग्रुप के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए। कहा कि बाइकिंग का अनूठा अनुभव प्राप्त हुआ है। दिल्ली एनसीआर से आए रॉयल विंग्स और बीबीटी ग्रुप सहित मध्य प्रदेश, आगरा, राजस्थान के बाइकर्स को सम्मानित किया गया।

 

तीसरी आंख की रही बाइकर्स पर निगाह

द आगरा ताज बाइक रैली में बाइकर्स अपनी− अपनी रफ्तार को साधते हुए समय पर दूरी तय कर रहे थे। मार्ग में किसी तरह की हानि या परिणामों पारदर्शिता पर नजर रखने के लिए मोबाइल एप और ड्रोन कैमरे का प्रयोग आयोजकों द्वारा किया गया था। ग्रामीण इलाकों में बाइकर्स को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया। वहीं ग्रामीण भी बाइकर्स की हर तरह की सहायता के लिए तत्पर दिखे। रैली संयोजक सुदेव बरार और उनकी टीम ने बाइकर्स का मार्गदर्शन किया।

पर्यटन को बढ़ावा देती हैं रैलियां− रितु माहेश्वरी

कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने कहा कि ताज महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित बाइक रैली में देशभर के बाइकर्स ने भाग लिया। पर्यटन को बढ़ावा देने का रैली अच्छा माध्यम बनती हैं। इसके साथ ही नागरिकों को वाहन चलाते वक्त रखने वाली सावधानियों एवं अनुशासन का संदेश भी दिया जाता है। महिलाओं की भागीदारी निश्चित रूप से सशक्तिकरण की प्रेरणा देती है।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version