आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित गोवर्धन क्रिकेट स्टेडियम में तलवलकर प्रीमियर क्रिकेट लीग शनिवार को शुरू हुई। यह दो दिवसीय क्रिकेट लीग तलवलकर फिटनेस क्लब की ओर से कराई जा रही है। क्लब के निदेशक मनोज कुमार यादव ने बताया कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन भी लाते हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मकसद भी युवाओं को खेल से जोड़ना और फिट रहने का संदेश देना ही है।
वहीं पहले दिन हुए पहला मुकाबला पंचवटी ब्लास्टर्स और पंचवटी किंग्स की टीमों के बीच हुआ।
पंचवटी ब्लास्टर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवरों के मैच में 192 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक रन मीत सिंह ने 90 बनाए। मंजोत ने 42 रन की पारी खेली। पंचवटी किंग्स की ओर से शिवम बघेल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी किंग्स की टीम 130 रन ही बना सकी। नितिन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। पंचवटी ब्लास्टर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरिफ ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसी के साथ पंचवटी ब्लास्टर्स की टीम ने इस मैच में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच मीत सिंह रहे। निर्णायको की भूमिका अतुल सोलंकी और बाबुल ने निभाई।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम बाह ऋषि राव और एसीजीएम द्वितीय आगरा सुमित चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरूआत कराई। इस अवसर पर समाजसेवी महेश चंद्रा, शिवांग फिल्म्स के डायरेक्टर मनीष शर्मा, हेमंत चाहर आदि मौजूद थे।