नेत्रदान-देहदान एक ‘प्रतिज्ञा’ – रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की जागरुकता मुहिम

1 Min Read

 

आगरा। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से नेत्रदान-देहदान एक प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. समीर प्रकाश ने सभी सदस्यों को नेत्रदान के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि हमारे देश में लाखों की संख्या में बच्चों व बड़ों में कार्नियल ब्लाइंडनेस की वजह से रोशनी खोने वाले मरीज हैं। लेकिन जागरूकता के अभाव में हमारे नेत्र बैंकों में उतने कार्निया नहीं हैं। इसलिए हम सभी को नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। इसका प्रतिज्ञा फार्म भरकर अपने नजदीकियों को भी अवगत कराएं।

मरणोपरांत छह घंटे के भीतर नेत्र बैंक की टीम आकर कार्निया जमा कर सकती है। मरणोपरांत नेत्रदान से एक व्यक्ति दो लोगों की जिंदगी में रोशनी भरता है। एसएन मेडिकल काॅलेज के एनोटोमी विभाग कीं एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अंशु ने मरणोपरांत देहदान के विषय में विस्तार से बताया। कहा कि हमारा शरीर मरने के बाद मेडिकल की पढ़ाई करने वाले और रिसर्च करने वाले छात्रों के काम आ सकता है।

संचालन क्लब कीं अध्यक्ष सबिता जैन और सचिव डाॅ. परिणीता बंसल ने किया। इस दौरान साधना भार्गव, रानू अग्रवाल, नीतू खन्ना, रेनू भगत, नीलम मल्होत्रा, प्रेमा डंग, अमिता जैन, संगीता ढल, मोनिका सहगल, निक्की चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version