आगरा, उत्तर प्रदेश, तौहीद खान : आगरा के थाना बाह क्षेत्र के गांव मंगदपुर में एक युवक का शव उसके घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि बीते दिनों पैसे के लेनदेन को लेकर मृतक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि मौत के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।