आगरा (पिनाहट)। बुधवार देर रात को थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा में फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए किसान की मचान से उतरते समय पैर फिसल गया। पैर फिसलने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। किसान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा निवासी 50 वर्षीय मनीराम पुत्र पंचम सिंह ने अपने 10 बीघा खेत में बाजरे की फसल बोई हुई थी। बुधवार देर रात करीब 10 बजे मनीराम व बाजरे की फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया था। तभी गुरुवार सुबह तड़के 5 बजे बाजरे के खेत में घुसे पशुओं को भगाने के लिए मचान से उतरते समय किसान मनीराम का पैर फिसल गया। पैर फिसलने के चलते किसान मनीराम जमीन पर गिर गया।और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे परिजन किसान को गंभीर स्थिति में आगरा ले गए.जहां गुरुवार देर शाम करीब 6 बजे किसान मनीराम की इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।वहीं ग्राम प्रधान सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी लेखपाल व पुलिस को दी जा चुकी है।पुलिस मौके पर आ गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।
वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार का कहना है कि ग्राम प्रधान की सूचना पर मृत किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है