Agra News, फतेहपुर सीकरी। नगर पालिका परिषद में तैनात चालीस वर्षीय संविदा सफाई कर्मी की सोमवार अल सुबह उठते ही यकायक हृदयाघात से मृत्यु हो गई। बता दे 40 वर्षीय अनिल कुमार बाल्मिक पलिका में संविदा सफाई कर्मी के रूप में तैनात था ।
सोमवार प्रात 5:00 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए उठा और दैनिक कर्म से निवृत होने के लिए जाने लगा इसी दरमियान उसकी हालत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा ।परिजन तुरंत लेकर आगरा उपचार के लिए ले गए मगर रास्ते नहीं उसकी मृत्यु हो गई।
बताया गया है कि यकायक हुए हृदया घात से उसकी मृत्यु हुई है। उसने अपने पीछे दो बेटा एवं एक बेटी छोड़ी है य कायक हुई मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया अपराहन उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।