फतेहपुर सीकरी। मंगलवार देर शाम फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के राजस्थान बॉर्डर पर नगला बंजारा सिरौली मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। ग्राम दुल्हारा में दो बेटियों की शादी में भरतपुर के ग्राम खटका बयाना से भात लेकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
ट्रॉली पलटने से उसमें सवार कई महिला और पुरुष नीचे दब गए, जबकि कुछ लोग सड़क किनारे जा गिरे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर उपचार के लिए भेजा।
इस दुर्घटना में मंजू पत्नी सुखराम, सुखराम पुत्र छींगाराम, प्रदीप और नागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से कुछ लोगों को इलाज के लिए भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ अन्य को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद वे विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक्टर का पहिया पंचर होने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और ट्रॉली पलट गई