एफडीए ने 17 खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये, 2500 ली. पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर को सीज किया

admin
2 Min Read

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नवरात्रि दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को इस अभियान में एफडीए ने प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जहाँ से सूजी, किशमिश, साबूदाना, कुट्टू का आटा, मूंगफली दाना, पेड़ा, सरसों का तेल, बेसन आदि के 17 नमूने संग्रहित किये है ।इसके अलावा सुभाष सारस्वत ग्राम अग्ररिया खास आगरा की फर्म से 2500 ली.पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर जिसकी कीमत रू. 3800/- को सीज किया हैं।

See also  नूतन विनोद के सहारे चुनावी किले को अभेद बनाने में जुटीं प्रवीना सिंह, चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही जनसंपर्क में जमने लगा रंग

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलग-अलग प्रतिष्ठानों से संग्रहीत 17 नमूनों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई करेगा ।

See also  हजरत सय्यद मुहम्मद रज़ा शाह और मुख्तार हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना जश्ने उर्स फातिहा ख्वानी और दुआ व महफिल ए कव्वाली के साथ शुरू 
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.