अमरोहा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए भीषण धमाके से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से अधिक मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं और बड़े पैमाने पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, अमरोहा के अतरासी गांव के जंगल में संचालित हो रही इस पटाखा फैक्ट्री में अचानक तेज विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री की इमारत और टीन शेड ताश के पत्तों की तरह ढह गए और पूरी तरह से जमींदोज हो गए।
धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुँचा। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर पटाखों के निर्माण या भंडारण के दौरान हुई लापरवाही को इसकी वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
